Tuesday, November 29, 2016

Fidel Castro's letter to US President Roosevelt : For $10 Bill.

Kapil Jain's Educational series 29A
On Fidel Castro's life aspect , Part one : Teenaged Castro's letter to US President Roosevelt : For $10 Bill.

Birth : August 13 , 1926,
This letter date : November, 1940,
Start of Revolutions Against US backed Cuban President Fulgencio Batista : 1953.

आपने गौर किया होगा की जब कोई बड़े व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है , तो टेलीविजन अखबारों में उनके जीवन वृतांत दिखाई देते है , जो उनके जीवन के बारीक़ से बारीक़ पल को किदवंती बना देते है ।

लीडर अगर विश्व स्तरीय हो तो एक बात तय है ,
या तो आप बहुत पसंद करेंगे या बहुत नापसंद ।

इसी संदर्भ मे अभी हाले ही में स्वर्ग सिधारे क्यूबा के नब्बे साल के क्रांतिकारी नेता श्री फिदेल कास्त्रो के जीवन पर एक फ्रेंच चैनल पर , एक एक घण्टे की तीन हिस्से मे आयी एक जीवनी ने उनके जीवन के कुछ पहलुओं के विषय मे जानकारी दी जो मुझे बहुत क़माल कि थी , करीब पांच छः बार मे इसके बारे मे लिखूंगा। फ्रेंच चैनल से मिले जानकारी के सिरे से , इंटरनेट से मिली जानकारी के लिंक भी शेयर करूँगा , ताकि अगर आपकी दिलचस्पी आगे हो के लिए ।

प्रथमं पहलु :
हिन्दी का एक मुहावरा है :
’पूत के पाँव , पालने मे ही दिख जाते है’

कास्त्रो का जन्म 13 अगस्त 1926 को हुआ ,
अतः नवम्बर 1940 मे आपकी आयु 14 साल की हुई ।
आपने 14 साल की आयु मे अपने देश से सिर्फ 80 मील की दूरी पर मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रेंक्लिन रूसवेल्ट साहिब को एक तीन पेज की चिठ्ठी लिखी ,  जबकि कास्त्रो ने चिठ्ठी मे अपने आप को 12 साल गलती से लिखा , और सिर्फ 27 साल की उम्र मे 1953 मे आपने उसी अमेरिका की बर्बादी का ताउम्र ख़्वाब लिए क्राँति की शुरुवात की ।

यह चिठ्ठी 1977 मे अमेरिका की National Archives and Records Administration ने खोजे।

चिठ्ठी की transcript और तीन ओरिजिनल पेज नीचे देखे ।
------------------------

Santiago de Cuba.
Nov 6 1940

Mr Franklin Roosvelt,
President of the United States.

My good friend Roosvelt ,
I don't know very English, but I know as much as write to you.

I like to hear the radio, and I am very happy, because I heard in it,
that you will be President for a new (periodo).
I am twelve years old. I am a boy but I think very much, but I do not think that I am writing to the President of the United States.
If you like, give me a ten dollars bill green american, in the letter, because never, I have not seen a ten dollars bill green american and I would like to have one of them.

My address is: 
  Sr Fidel Castro
  Colegio de Dolores
  Santiago de Cuba
  Oriente Cuba

I don't know very English but I know very much Spanish and I suppose you don't know very Spanish but you know very English because you are American but I am not American.

(Thank you very much)
Good by. Your friend,
Signature
Fidel Castro

If you want iron to make your sheaps ships I will show to you the bigest (minas) of iron of the land. They are in Mayari Oriente Cuba.

------------------------
©®℗
Kapil Jain,
Kapilrishabh@gmail.com
Noida , November 29 , 2016.

No comments:

Post a Comment